संस्था बिहार प्रदेश युवा परिषद के द्वारा नाबार्ड के सहयोग से पलामू जिला के पांकी प्रखंड के सगालिम एवं डंडार कला में LEDP परियोजना के अंतरगर्त महिला स्वयं सहायता समूह की 150 सदस्यों का सैनिटरी नैपकिन उत्पादन तथा जैविक पोषण बगीचा के 15 दिनों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,संस्था द्वारा सगालिम के हरिजन मिलन समूह की सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया इस समूह की सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर सेनिटरी नेपकिन उत्पादन कर इसे अपने गाँव एवं बाजार में बेचना प्रारम्भ किया है,इस समूह के सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्य को देखते हुए हरिजन मिलन समूह को 23 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा उत्कृष्ट समूह का सम्मान प्राप्त हुआ है।