Sangani Care Palamau WSHG Sanitary Napkins




झारखंड राज्यग्रामीण बैंक राज्य स्तरीय कार्यशाला में चेयरमैन ग्रामीण बैंक नाबार्डचेयरमैन के द्वारा पैड स्टॉल का निरीक्षण करते हुए




LEDP परियोजना

संस्था बिहार प्रदेश युवा परिषद के द्वारा नाबार्ड के सहयोग से पलामू जिला के पांकी प्रखंड के सगालिम एवं डंडार कला में LEDP परियोजना के अंतरगर्त महिला स्वयं सहायता समूह की 150 सदस्यों का सैनिटरी नैपकिन उत्पादन तथा जैविक पोषण बगीचा के 15 दिनों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,संस्था द्वारा सगालिम के हरिजन मिलन समूह की सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया इस समूह की सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर सेनिटरी नेपकिन उत्पादन कर इसे अपने गाँव एवं बाजार में बेचना प्रारम्भ किया है,इस समूह के सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्य को देखते हुए हरिजन मिलन समूह को 23 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा उत्कृष्ट समूह का सम्मान प्राप्त हुआ है।


With our activities in Self Help Groups, Vocational Education and Training and Dahar Educational Projects, we have changed many lives.
Read More about Success Stories of People whosw Lives we have transformed.

banner

Success Story

Find Out More